Yadav Vs Yaduvanshi Rajput : an analysis of Yadavs

2 376

Our country is going through the period of Rajputization .In which every Kshatriya and brave men is being made a Rajput.Rajput themselves fabricated stories to relate them with ancient Kshatriyas.

Source:-Al-Hind, the Making of the Indo-Islamic World: Early Medieval India and the … By André Wink.

  • Shivaji descended from Sisodiya Rajput
  • Sinsiniwar Jats ruler of Bharatpur are descendants of Jadon
  • Aphariya clans of Yadav from Jadon Rajputs.
  • Phatak Ahirs from Sisodiya Rajputs
  • Lord Krishna was a Rajput.

Yaduvanshi Rajput scheme was launched under the mission Rajputization to prove their biggest enemy Yadavs as shudra.

Yaduvanshi Rajputs are doglas and a term coined by leftist British Historians .None of them worship Lord Krishna.Yaduvanshi Rajputs were banjaras .

Banjara Jadon

Jadejas:-Jadejas were from Sindh .They migrated and settled in Gujarat .They kept marriage alliance with Sodha Rajputs to claim Rajput identity.

Samas were originally pastoralists .Some of them converted to Islam but who wanted to resist conversion to Islam came to Kachchh and rose to be the ruling power in Kachchh under the name of Jadeja.

So this is clear that Jadejas were also not Yaduvanshi.

Ahirs:-Ahirs are from the lineage of Yaduvanshi Prince Ahuka.Kamsa(Shri Krishna’s maternal uncle) and Devaki(Shri Krishna’s biological mother) were from Ahuka’s lineage and were Ahirs.

Some fools are spreading hoax that Nanda Baba(foster father of Shri Krishna) was Ahir which is entirely false.He was a Yadav from Gopa lineage.He is not mentioned as Ahir in whole Mahabharata .

Then they claim that Ahirs were Abhiras .

Abhira had no connection with cattle herding or Yadavs.They were tribal people .

It was theory which was used during colonial era .They are even mentioned as Rajputs

Ahirs are mentioned as kings in the 5th century who ruled Devgiri in the 12th and 13th century

We all know that in 12th and 13th century Deogri was ruled by Seuna Yadavs which means that Seuna Yadavs were Ahirs only.Seuna Yadavs used Yadav surname in that time also.

Seuna was the name of region and the rulers were Yadavs.This clearly shows that Ahirs used Yadav surname in 12th and 13th century also. Now ,there is no question that Ahirs used Yadav surname first in sanskritization period.

This clearly shows that Ahirs are Yadavs only.

Everyone agrees that Ahir and yadavs are same including most of the Rajputs except these internet bastards and descendants of Shishupala .They had another fake claim that Vasudeva(biological father of Shri Krishna ) was a king in reality who was a cowherd himself.

Source:-pg no -189,190,Chapter 45 ,Harivamsha Parva .

I don’t know in which world these fools are living.First they never read Mahbharata and then they comment on Shri Krishna.

I don’t have enmity towards Yaduvanshi Rajputs till they claim that thy are descendants of Lord Krishna or Yaduvanshis but my blood boils when they start claiming themselves to be the only Yaduvanshis or only descendants of Shri Krishna.

गोपायनं य:  कुरुते जगत: सर्वलौककम् ।
स कथं गां गतो देशे विष्णु: गोपत्वम् आगत ।।९।  (हरिवंश पुराण ख्वाजा कुतुब वेद नगर बरेली संस्करण अनुवादक पं० श्री राम शर्मा आचार्य)
अर्थात् :- जो प्रभु विष्णु पृथ्वी के समस्त जीवों की रक्षा करने में समर्थ है ।
वही गोप (आभीर) के घर (अयन)में गोप बनकर आता है ।९। हरिवंश पुराण १९ वाँ अध्याय ।

तथा और भी देखें—यदु को गायों से सम्बद्ध होने के कारण ही यदुवंशी (यादवों) को गोप कहा गया है ।
देखें— महाभारत का खिल-भाग हरिवंश पुराण
__________________________________________
” इति अम्बुपतिना प्रोक्तो वरुणेन अहमच्युत ।
गावां कारणत्वज्ञ: सतेनांशेन जगतीं गत्वा गोपत्वं एष्यति ।।२२।।
द्या च सा सुरभिर्नाम् अदितिश्च सुरारिण: ते$प्यमे तस्य भुवि संस्यते ।।२४।।
वसुदेव: इति ख्यातो गोषुतिष्ठति भूतले ।
गुरु गोवर्धनो नामो मधुपुर: यास्त्व दूरत:।।२५।।
सतस्य कश्यपस्य अंशस्तेजसा कश्यपोपम:।
तत्रासौ गोषु निरत: कंसस्य कर दायक: तस्य भार्या द्वयं जातमदिति: सुरभिश्चते ।।२६।।
देवकी रोहिणी चैव वसुदेवस्य धीमत:
_________________________________________
अर्थात्  हे विष्णु ! महात्मा वरुण के एैसे वचन सुनकर
तथा कश्यप के विषय में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करके
उनके गो-अपहरण के अपराध के प्रभाव से
कश्यप को व्रज में गोप (आभीर) का जन्म धारण करने का शाप दे दिया ।।२६।।
कश्यप की सुरभि और अदिति नाम की पत्नीयाँ क्रमश:
रोहिणी और देवकी हुईं ।
गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित श्री रामनायण दत्त शास्त्री पाण्डेय ‘ राम’  द्वारा अनुवादित हरिवंश पुराण में वसुदेव को गोप ही बताया है ।
इसमें यह 55 वाँ अध्याय है । पितामह वाक्य नाम- से पृष्ठ संख्या [ 274 ]
_________________________________________
षड्यन्त्र पूर्वक पुराणों में  कृष्ण को गोपों से पृथक दर्शाने के लिए कुछ प्रक्षिप्त श्लोक समायोजित किये गये हैं । जैसे भागवतपुराण दशम् स्कन्ध के आठवें अध्याय में
यदूनामहमाचार्य: ख्यातश्च भुवि सर्वत: ।
सुतं मया मन्यते देवकी सुतम् ।।७।
अर्थात् गर्गाचार्य जी कहते हैं कि नन्द जी मैं सब जगह यादवों के आचार्य रूप में प्रसिद्ध हूँ ।
यदि मैं तुम्हारे पुत्र का संस्कार करुँगा । तो लोग समझेगे यह तो वसुदेव का पुत्र है ।७।
एक श्लोक और
” अयं हि रोहिणी पुत्रो रमयन् सुहृदो गुणै: ।
आख्यास्यते राम इति बलाधिक्याद् बलं विदु:।
यदूनाम् अपृथग्भावात् संकर्षणम् उशन्ति उत ।।१२
अर्थात् गर्गाचार्य जी ने कहा :-यह रोहिणी का पुत्र है ।इस लिए इसका नाम रौहिणेय ।
यह अपने लगे सम्बन्धियों  और मित्रों को  अपने गुणों से आनन्दित करेगा इस लिए इसका नाम राम होगा।इसके बल की कोई सीमा नहीं अत: इसका एक नाम बल भी है ।
यह यादवों और गोपों में कोई भेद भाव नहीं करेगा इस लिए इसका नाम संकर्षणम् भी है ।१२।
परन्तु भागवतपुराण में ही परस्पर विरोधाभास है ।
देखें—
” गोपान् गोकुलरक्षां निरूप्य मथुरां गत ।
नन्द: कंसस्य वार्षिक्यं करं दातुं कुरुद्वह।।१९।
वसुदेव उपश्रुत्य भ्रातरं नन्दमागतम्।
ज्ञात्वा दत्तकरं राज्ञे ययौ तदवमोचनम् ।२०।
अर्थात् कुछ समय के लिए गोकुल की रक्षा का भाव नन्द जी दूसरे गोपों को सौंपकर कंस का वार्षिक कर चुकाने के लिए मथुरा चले गये ।१९। जब वसुदेव को यह मालुम हुआ कि मेरे भाई नन्द मथुरा में आये हैं ।जानकर कि भाई कंस का कर दे चुके हैं ; तब वे नन्द ठहरे हुए थे बहाँ गये ।२०।
और ऊपर हम बता चुके हैं कि वसुदेव स्वयं गोप थे ,
तथा कृष्ण का जन्म गोप के घर में हुआ।
फिर यह कहना पागलपन है कि कृष्ण यादव थे नन्द गोप थे । भागवतपुराण बारहवीं सदी की रचना है ।

Source: यदुवंशी अहीर कृष्ण के प्राचीन यादव जनजाति के वंशज माने जाते हैं । ठाकुर उपाधि | अहीरों के साक्ष्य जो वैदिक सन्दर्भों से समन्वित हैं । अहीर बनाम जादौन । (Evidence of Ahirs that are coherent with Vedic references. Ahir versus. Jadaun. । चौधरी, ठाकुर तथा चौहान जैसी उपाधियों के श्रोत ” यादव योगेश कुमार “रोहि” | आर्य कौन थेऋग्वेद के दशम् मण्डल के ६२वें सूक्त की १० वीं ऋचा से भी यह सिद्ध हो जाता है
उत् दासा परिविषे स्मद्दिष्टी गोपरीणसा यदुस्तुर्वश्च च मामहे—-अर्थात् यदु और तुर्वसु नामक दौनो दास गायों से घिरे हुए हैं हम उन महामानवों का सम्मान करते हैं मीरा के प्रभु गिरधर नागर, आखर जाति अहीर रे ।
सत्य का अवलोकन — आभीर ,गोप , यादव कृष्ण की सनातन उपाधि परक विशेषणसहस्त्रबाहु अहीर